Breaking
28 Apr 2025, Mon

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जब भी विदेशी दौरे पर जाते हैं तो मेजबान उनके लिए मनपसंद खाना जरूर तैयार कराते हैं। लेकिन भारत में उन्हें फेवरेट खाने से समझौता करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप को बीफ काफी पसंद है और वे अक्सर स्टीक, हैमबर्गर या मीटलोफ खाना पसंद करते हैं।

भारत में ज्यादातर राज्यों में बीफ बैन है और ऐसे में चाहे गुजरात हो, आगरा या फिर दिल्ली, ट्रंप को पसंदीदा खाना नहीं मिल पाएगा। अमेरिकी मीडिया का कहना है कि भारत में खाने के मेन्यू देखकर ट्रंप को झटका लग सकता है।

नरेंद्र मोदी शाकाहारी खाना खाते हैं। ट्रंप के दो दिनों के दौरे में कई बार मोदी और ट्रंप को साथ खाना खाएंगे। आयोजन से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि आखिरी वक्त पर ही नेताओं के लिए मेन्यू फाइनल किया जाएगा।

ऐसा समझा जाता है कि ट्रंप के विदेशी दौरों पर उनके सहयोगी अधिकारी यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि उनके टेस्ट का खाना परोसा जाए। एक बार विदेशी दौरे पर उन्हें एक दिन में दो बार स्टीक परोसा गया था।

मीडिया एजेंसी के मुताबिक, ट्रंप के एक करीबी और कई मौकों पर साथ खाने वाले शख्स ने कहा- ‘अक्सर मीट के साथ ट्रंप सलाद खाते हैं। लेकिन इसके अलावा उन्हें कभी भी शाकाहारी खाना खाते नहीं देखा।’

बतौर राष्ट्रपति ट्रंप का ये पहला भारत दौरा है। लेकिन इससे पहले वे अपने बिजनेस के सिलसिले में भारत आ चुके हैं। ट्रंप का पसंदीदा रेस्त्रां मैकडी है। अमेरिका में मैकडी बीफ बर्गर बेचता है, लेकिन भारतीय मैकडी स्टोर में बीफ से जुड़े आइटम नहीं परोसे जाते।

कई बार जब ट्रंप विदेशी दौरे पर होते हैं तो उन्हें मेजबान बीफ की जगह पर लैम्ब या कोई और मीट उपलब्ध कराने की कोशिश करते हैं। ट्रंप के एक पूर्व अधिकारी ने कहा- मुझे नहीं पता इस बार भारत दौरे पर उन्हें क्या सर्व किया जाएगा। लेकिन उन्हें चीजबर्गर (बीफ वाला) तो नहीं ही दिया जाएगा।

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप सोमवार को अहमदाबाद पहुंचे। वे रात दिल्ली में बिताएंगे। ट्रंप दिल्ली के चाणक्यपुरी के ITC Maurya होटल में ठहरेंगे।

ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ आईटीसी मौर्या होटल के ग्रांड प्रेसिडेंशियल सुइट (चाणक्या सुइट) में ठहरेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, होटल के इस सुइट में ठहरने वाले वे अमेरिका के चौथे राष्ट्रपति होंगे।

ट्रंप होटल के बुखारा रेस्त्रां में खाना खा सकते हैं। इससे पहले क्लिंटन और ओबामा भी इस रेस्त्रां में खा चुके हैं। बुखारा रेस्त्रां के शेफ ट्रंप प्लैटर तैयार कर सकते हैं।

By #AARECH