Breaking
10 Oct 2024, Thu

ज़रूरतमंद और गरीब मरीज़ों की सेवा बेहतर खिदमत-ए-खल्क: मुफ्ती लईक

FAHAD DENTAL INAGUARATION 3 091020

आज़मगढ़, यूपी

ज़रूरतमंदों और गरीब मरीज़ों की सेवा और उनकी मदद करना दीन का एक अहम हिस्सा है। आमतौर पर लोगों के बीच डाक्टर का अहम मुकाम होता है। लोग उनसे मदद की उम्मीद करते हैं। ऐसे में जो साहिबे हैसियत हैं वो तो अपना इलाज करा लेते हैं लेकिन जो ज़रूरतमंद और गरीब हैं उनके लिए इलाज मुश्किल होता है। इसलिए चिकित्सा पेशे से जुड़े लोग गरीबों की हर तरह से मदद करें तो समाज और दीन दोनों के लिए बेहतर होगा। ये बाते अज़का डेंटल केयर के उद्घाटन के मौके पर मुफ्ती लईक साहब ने कहीं।

ज़िले की फूलपुर के ताहिर हास्पिटल के करीब अज़का डेंटल केयर की शुरुआत शुक्रवार की हुई। इस मौके पर क्लीनिक के चिकित्सक डॉ फहद ने बताया कि अज़का डेंटल केयर में दात से जुड़े सभी रोगों का इलाज़ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंद और गरीब लोगों को रियायत भी दी जाएगी।

इस मौके पर क्षेत्र के कई साभ्रांत लोग मौजूद थे।