Breaking
20 Apr 2025, Sun

आज़मगढ़: BJP नेताओं के आतंक से तहसीलदार ने दिया इस्तीफा

TAHSEELDAR RESIGN UNDER PRESSURE OF BJP LEADER 1 201217

आजमगढ़, यूपी

ज़िले में बीजेपी नेताओं के आतंक से परेशान होकर एक तहसीलदार ने अपना इस्तीपा दे दिया है। बेहतर कानून व्यवस्था और स्वच्छ शासन का दावा करने वाली योगी सरकार के दावे को खुद बीजेपी नेता ही पलीता लगा रहे हैं। प्रदेश में जब से बीजेपी सरकार बनी है तब से लगातार बीजेपी सांसद, विधायक से लेकर स्थानीय नेताओं के खिलाफ शिकायतें आ रही है। यहीं नहीं प्रदेश के कई इलाके में बीजेपी नेता कानून को अपने हाथ में बी लेने से पीछे नहीं हट रहे हैं।

पूरा मामला आज़मगढ़ ज़िले की मार्टिंनगंज तहसील का है। यहां बीजेपी के स्थानीय नेताओं के आतंक से परेशान तहसीलदार शिव सागर दुबे ने इस्तीफा अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल तहसीलदार का बीजेपी नेताओं के दबाव में तबादला किया गया था। तहसीलदार शिव सागर दुबे ने डीएम को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

तहसीलदार शिव सागर दुबे की साफ सुथरी छवि है। वह क्षेत्र में ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। तहसीलदार ने स्थानीय बाज़ार में अतिक्रमण हटवाया था। इसी वजह से बीजेपी नेता और भू-माफियाओं उनसे नाराज़ चल रहे थे। उन्होंने एक तरफ तो तहसीलदार पर दबाव बनाया तो दूसरी तरफ उनका तबादला करा दिया। तहसीलदार के समर्थन में वकीलों ने आंदोलन शुरु कर दिया है। खबर लिखे जाने तक उनका इस्तीफा मंज़ूर नहीं हुआ था।