आज़मगढ़: बेकसूर मुस्लिमों पर FIR कराने खुद थाने पहुंचे बीजेपी MLA

आज़मगढ़, यूपी

ज़िले के माहुल कस्बे में हुए बवाल के मामले में अब बीजेपी विधायक भी कूद पड़े हैं। बीजेपी विधायक अरूण कुमार यादव ने जबाव डालकर बेकसूर मुसलमानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। मालूम हो कि एक दिन पहले हुए बलवाइयों ने मुस्लिम नौजवान की पिटाई की थी और बाज़ार में दहशत का माहौल बनाया था। पुलिस ने इस मामले में बलवाइयों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। अब बलवाइयों के पक्ष में बीजेपी विधायक अरूण कुमार यादव खड़े हुए हैं।

बीजेपी विधायक खुद थाने पहुंचे
सोमवार को बीजेपी विधायक अरूण कुमार यादव अपने भारी लाव-लश्कर के साथ तहरीर लेकर अहरौला थाने पर पहुंचे। इस दौरान माहुल कस्बा निवासी संदीप जायसवाल पुत्र ओमप्रकाश जायसवाल ने अहरौला एसओ अनिल प्रकाश को 16 लोगों के खिलाफ नामजद और 40 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर में आरोप लगाया कि माहुल कस्बा निवासी 16 युवकों के साथ 40 अज्ञात लोग रविवार की शाम उसकी दुकान में घुस गए और लाठी-डंडे से मारपीट कर सात हजार 344 रूपये लूट ले गए। पुलिस ने इस मामले को कई धाराओं के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या था मामला
माहुल कस्बे में इतवार को दिन में दो नौजवानों लालचंद और फैज़ के बीच मामूली कहासुनी हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने बीचबचाव किया और दोनों नौजवान चले गए। इसके बाद ये खबर जैसे ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष को हुई वो अपने लोगों के साथ फैज़ पर हमला कर दिया और बाज़ार में दहशत मचाई। फैज किसी तरह वहां से भागा और अपनी जान बचाई। इसके बाद क्षेत्र में तनाव हो गया। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज करके दो लोगों के गिरफ्तार किया है।

पुलिस कर रही है जांच
फिलहाल माहुल कस्बे में भारी पुलिस बल तैनाल है। कस्बे में पूरी तरह से शांति हैं। ज़िले के वरिष्ठ अधिकारी माहौल पर नज़र बनाए हुए हैं। अहरौला थानाध्यक्ष ने मीडिया को बताया कि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। इसमें जो भी दोषी होंगे उनपर कार्रवाई होगी। अहरौला थानाध्यक्ष अनिल प्रकाश ने बताया कि दूसरे पक्ष की तहरीर की भी अभी जांच की जा रही है।