Breaking
17 Jun 2025, Tue

‘मोदी का 56 इंच का सीना एक झूठ, 70 साल में सबसे कमज़ोर सरकार’

GHULAM NABI AZAD ON PM MODI GOVT 1 130218

नई दिल्ली

पीएम नरेंद्र मोदी के 56 इंच के सीने वाले बयान पर कांग्रेस ने तीखा हमला किया है। पार्टी के सीनियर नेता गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि पीएम मोदी का ये कहना कि उनका 56 इंच का सीना है, ये एक झूठा दावा है। ये 70 साल में सबसे कमज़ोर सरकार है। गुलाम नबी आज़ाद ने ये बात जम्मू-कश्मीर में हुए लगातार आतंकी हमलों के मद्देनजर कही हैं।

मालूम हो कि 2014 में लोक सभा इलेक्शन कैंपेन के दौरान मोदी ने यूपीए सरकार के पाक को लेकर रवैये पर कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई के लिए 56 इंच का सीना चाहिए। एक न्यूज एजेंसी की खबर के मुताबिक गुलाम नबी आज़ाद ने सोमवार को कहा कि, “पहले की सरकारों के कार्यकाल में जम्मू-कश्मीर में हमले नहीं हुआ करते थे। जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी गठबंधन सरकार में ज्यादा आतंकी हमले हो रहे हैं।” पीएम मोदी पर तंज कसते हुए नेता प्रतिपक्ष आज़ाद ने कहा कि उनका 56 इंच का सीना एक झूठ है। उनका कागजी सीना है।

मालूम हे कि जम्मू-कश्मीर में 3 दिन में दो आतंकी हमले हुए हैं। 10 फरवरी को जम्मू के सुंजवान आर्मी कैंप और 12 फरवरी को श्रीनगर के सीआरपीएफ कैंप पर हमला हुआ। दोनों हमलों की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। सुंजवान अटैक में 5 जवान शहीद हो गए और एक सिविलियन की भी मौत हो गई। वहीं सीआरपीएफ हमले में एक जवान शहीद हो गया।