Breaking
12 Jul 2025, Sat

नई दिल्‍ली

देश के अलग अलग हिस्‍सों में इन दिनों सरकार की ओर से लाए गए संशोधित नागरिकता कानून का विरोध हो रहा है। दिल्‍ली में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने कार्रवाई भी की। अब बॉलीवुड के कुछ एक्‍टर इस पुलिस कार्रवाई के विरोध में उतर आए हैं। इनमें मनोज बाजपेयी और आयुष्‍मान खुराना शामिल हैं। दोनों ने ही छात्रों का समर्थन किया है।

एक्‍टर आयुष्‍मान खुराना ने छात्रों का समर्थन करते हुए ट्वीट किया है। इसमें उन्‍होंने लिखा है, ‘जिन हालात से छात्र गुजरे हैं मुझे उस पर गहरा दुख है। मैं इसकी निंदा करता हूं। हम सभी को प्रदर्शन करने और अपनी अभिव्‍यक्ति की आजादी का इस्‍तेमाल करने का अधिकार है।’

एक्‍टर मनोज बाजपेयी ने भी छात्रों के प्रदर्शन के संबंध में ट्वीट किया है। इसमें उन्‍होंने लिखा है, ‘कभी ऐसा समय भी होता है हम अन्‍याय के खिलाफ असहाय होते हैं। लेकिन कभी ऐसा वक्त नहीं होता जब हम इसका विरोध नहीं करते हैं। मैं छात्रों और उनके प्रदर्शन करने के लोकतांत्रिक अधिकार के साथ हूं। मैं छात्रों के खिलाफ हुई हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं।’

By #AARECH