Breaking
18 Jan 2025, Sat

लखनऊ में आयुष विश्वविद्यालय खोलेगी यूपी सरकार: आयुष मंत्री

अब्दुल कय्यूम

लखनऊ, यूपी
राजधानी लखनऊ में जल्द ही आयुष विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही 5 एकड़ में मेडिकल प्लान्ट और हर्बल गार्डन विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही सरकार होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति का विकास करके प्रदेश के गांव-गांव पहुंचाने की योजना बनाई है। ये बातें प्रदेश के आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धर्म सिंह सैनी ने कही।

आयुष मंत्री डॉ धर्म सिंह सैनी होमियोपैथिक के जनक डॉ हैनीमैन के 263वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। ये कार्यक्रम लखनऊ के नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल में विश्व होम्योपैथिक दिवस समारोह के तहत आयोजित किया गया था। धर्म सिंह सैनी ने कहा कि सरकार आयुष पद्धति के विकास पर विशेष ज़ोर दे रही है।

आयुष मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में आयुष चिकित्सालय संचालित हैं, वहां इस चिकित्सीय प्रणाली को लोकप्रिय बनाया जाएगा। इसके साथ ही इन चिकित्सालयों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को भी जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिये गए हैं कि वह अस्पतालों में समय से जाएं और रोगियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने जानबूझ कर होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी और अन्य आयुष पद्धति की चिकित्सा को नजरअंदाज किया। इसका परिणाम यह हुआ कि इन पद्धतियों का विकास मंद हो गया और लोगों को सस्ता और सुलभ इलाज नहीं मिल सका।

धर्म सिंह सैनी ने कहा कि राज्य सरकार अब पूरा ध्यान केंद्रित कर रही है। 21 अप्रैल को आयुष मंत्रलय का प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने है। उसके बाद कुछ योजनाओं की घोषणा की जाएगी। आयुष से जुड़े अस्पतालों की ओपीडी में डॉक्टरों और दवाओं की उपलब्धता प्राथमिकता है। सभी जिलों के डीएम और एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं कि सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ओपीडी में डॉक्टरों की मौजूदगी सुनिश्चित करें।