जौनपुर, यूपी
नया मोटर वाहन अधिनियम लागू होने के बाद वाहनों के कागजात की जांच के दौरान पुलिस तथा पब्लिक के बीच जद्दोजहद की घटनाएं आए दिन समाचार पत्रों तथा न्यूज़ चैनलों की सुर्खियां बनी हुई है ताजा प्रकरण जनपद में होने वाली वाहन चेकिंग से संबंधित है जहां पुलिस ने वाहनों के कागजात की जांच के दौरान कमी पाए जाने पर ऑटो का 35000 का चालान काट दिया जिससे ऑटो चालक सदमे से बेहोश होकर गिर पड़ा।
प्राप्त समाचार के अनुसार बक्सा थाना क्षेत्र कुल्हना मऊ निवासी गणेश गुप्ता पुत्र रामजी गुप्ता ऑटो रिक्शा चलाकर अपने चार मासूम बच्चों के साथ पूरे परिवार का भरण पोषण करता था कुछ दिनों पूर्व बदलापुर पड़ाव पर वाहनों के कागजात की जांच करते हुए पुलिस ने गणेश गुप्ता को ऑटो सहित पकड़ लिया जरूरी कागजात ना होने के कारण पुलिस ने गणेश के आटो का ₹35000 का चालान काट दिया जिस कारण सदमा लगने से गणेश बेहोश होकर गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने उसे इलाज हेतु सदर हॉस्पिटल पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गणेश को बीएचयू रेफर कर दिया गया बीएचयू में इलाज के दौरान मंगलवार को दोपहर गणेश की मौत हो गई। मृतक के पड़ोसी कृष्णा साहू के मुताबिक गणेश का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने बताया की रोगी की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है।
प्रश्न उठता है कि परिवार के एकमात्र स्वरोजगार करने वाले युवक का जीवन नए मोटर वाहन कानून के कारण होने वाली जांच से ब्रेन हेमरेज तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने के बाद युवक के मासूम बच्चों तथा परिवार की देखभाल कौन करेगा।