औरंगाबाद, महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में तबलीगी इज्तेमा हो रहा है। इस इज्तेमा में लाखों लोगों के आने की खबर है। तैयारियों में लगो लोगों ने बताया कि इज्तेमा में नमाज़ की सफ की लम्बाई 3 किलोमीटर के करीब होगी। इसके साथ ही इसकी चौड़ाई करीब 5 किलोमीटर होगी। स्टेज से आखिरी लोगों तक के दरमियान तकरीबन 5 किलोमीटर से ज्यादा होगा।
तबलीगी जमात के लोगों का कहना है कि करीब 20 हज़ार जमातें इस बार निकलेंगे। दरअसल मुसलमानों के पूरी दुनिया में होने वाले कार्यक्रमों में हज, और बांग्लादेश में होने वाले इज्तेमा में भी लाखों लोग पहुंचते हैं।
इज्तेजा में इंसानों का समुन्दर अल्लाह को राज़ी करने के लिए जमा होगा। इनका मकसद सिर्फ अल्लाह को राज़ी करना और मुहम्मद (स.ल.) की सुन्नतों को लोगों की ज़िंदगी में दाखिल करना है। इज्तेमा में मुंबई शहर से अब तक तक़रीबन 20 हज़ार बसे जाने की उम्मीद है। वहीं दूसरे शहरों से भी लाखों लोग आएंगे।