Breaking
8 Feb 2025, Sat

प्रयागराज, यूपी 

प्रदेश सरकार में मंत्री नंदी के मौसेरे भाई लाला केसरवानी पर शुक्रवार की रात हमला कर दिया गया। उनके साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। कई राउंड फायरिंग भी की गई। आरोप है कि हमला करने वालों ने 48 हजार रुपये और दो लाख की चेन भी छीन लिए। इस मामले में कोतवाली में चार लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। रात में घटना को लेकर काफी आपाधापी मची थी। मंत्री के रिश्तेदार का मामला होने के कारण तकरीबन एक दर्जन थानों की फोर्स मौके पर पहुंची थी।

मंत्री नंदी के मौसेरे भाई कमल केसरवानी उर्फ लाला मुट्ठीगंज में रहते हैं। शुक्रवार की रात करीब पौने बारह बजे अपनी कार से वह घर जा रहे थे। कैलाश मार्केट के सामने काफी गाड़ियां खड़ी थीं। जब लाला ने टोका तो दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। बात बढ़ी तो मारपीट शुरू हो गई। जब लाला ने पुलिस को बुलाने की धमकी दी तो उन लोगों ने लाला को निशाना बनाते हुए फायर झोंक दिया। वह बाल बाल बच गए।

लाला का आरोप है कि इसी दौरान उनके गले में दो लाख की सोने की चेन और जेब से 47 हजार 800 रुपये भी छीन लिए गए। लाला ने किसी तरह भागकर जान बचाई और कोतवाली को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में कई थानों की फोर्स को भी बुला लिया गया। लाला की तहरीर पर प्रदीप केसरवानी, दिलीप केसरवानी, संदीप केसरवानी और मुट्ठीगंज के अनिल केसरवानी के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 307, 394 और 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली। इंस्पेक्टर कोतवाली बच्चे लाल ने बताया कि लाला पर प्रदीप केसरवानी ने फायरिंग की थी। उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

जिस जगह कमल कुमार उर्फ लाला पर फायरिंग हुई है, वहां जुआ और सट्टे को लेकर पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है। पिछले महीने दो बार झगड़े के दौरान लोगों ने एक दूसरे के सिर फोड़ दिए थे। इस मामले में पुलिस बहादुरगंज चौकी और कोतवाली में आस पास के लोगों ने दर्जनों बार तहरीर दी है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। इंस्पेक्टर का कहना है कि जुआ सट्टे की शिकायत पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

By #AARECH