इलाहाबाद, यूपी
सोमवार सुबह अतीक़ अहमद को कड़ी सुरक्षा के बीच नैनी सेंट्रल ज़ेल से रवाना किया गया। नैनी सेंट्रल जेल से वाराणसी बाबतपुर एयरपोर्ट के लिए एंबुलेंस से भेजा गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बाबतपुर हवाई अड्डा वाराणसी से सुबह 9ः10 बजे फ्लाइट से अहमदाबाद जेल भेजा जाना है।
नैनी सेंट्रल जेल के डिप्टी जेलर सीओ दारागंज और एसआई रवीन्द्र यादव भी साथ में मौजूद हैं। यूपी पुलिस अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अतीक़ अहमद को गुजरात पुलिस के सुपुर्द करेगी। गुजरात पुलिस अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में रखेगी।
अतीक़ अहमद के ऊपर लखनऊ के कारोबारी को अपने गुर्गों से अगवा करवा कर देवरिया जेल में पीटने क़ा आरोप है। देवरिया जेल में कारोबारी की पिटाई का संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अतीक अहमद पर सख़्ती दिखाई थी। सुप्रीम कोर्ट ने 23 अप्रैल को यूपी सरकार से अतीक को गुजरात के किसी ज़ेल में भेजने का आदेश दिया था।