सीमांचल में मेडिकल, इंजिनियरिंग कालेज क्यों नहीं खुले: ओवैसी

किशनगंज, बिहार

एमआईएम के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने महागठबंधन से पिछले शासन का हिसाब देने की मांग करते हुए कहा कि नीतीश कुमार केवल 10 वर्ष का हिसाब दे रहे हैं। ओवैसी ने कहा कि बिहार के सीमांचल इलाके में इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज वगैरह क्यों नहीं खोले गए। क्या सीएम नीतीश कुमार बताएंगे कि वह कौन सी मजबूरियां थी जिसके चलते सीमांचल का विकास नहीं हुआ।

251015 OWAISI BISHUNPUR RALLY 2

ज़िले की कोचाधामन विधान सभा क्षेत्र के बरबट्टा हाट में देर शाम एमआईएम के उम्मीदवार अख्तरुल ईमान के पक्ष में रैली थी। पार्टी अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रैली को संबोधित किया। इस रैली में भारी भीड़ जुटी। असदुद्दीन ओवैसी ने लालू प्रसाद और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि जब तक वह कांग्रेस का समर्थन कर रहे थे तबतक सेक्यूलर थे और जब हमने समर्थन वापस ले लिया तो सांप्रदायिक हो गए।

सांसद ओवैसी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि यूपी के दादरी बीफ कांड में जिस एखलाक को मारा गया, उसका बेटा भारत की एयरफोर्स में अपनी खिदमत दे रहा है। एखलाक की 70 साल की बुजुर्ग मां को भी पीटा गया था। यूपी के वजीरेआला को इतनी फुर्सत भी नहीं कि इस मामले में कुछ कहें। उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस की जांच से पता चला कि मारने वाले बीजेपी पार्टी से जुड़े थे।

251015 OWAISI BISHUNPUR RALLY 4

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन आने की बात कहकर गरीब भोली-भाली जनता को बेवकूफ बनाया। चुनाव में कहा गया था कि सभी लोगों के खाते में 15-15 लाख रुपये आएंगे। लोगों को बैंकों में खाता भी खोलने को कह दिया। अब आप ही बताइए कितने लोगों के खाता में 15-15 लाख रूपये आए। ओवैसी ने कहा कि मौजूदा वक्त में पेट्रोल 70 रुपये लीटर और दाल 150 रुपये किलो दाल बिक रही है। ओवैसी ने कोचाधामन से एसआईएम के उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान को भारी जीत दिलाने की अपील की।

2 COMMENTS

Comments are closed.