नई दिल्ली
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने लोक सभा में मांग की कि पाकिस्तानी कहने वालों के खिलाफ सरकार कानून बनाए। सांसद ओवैसी ने कहा कि किसी भी भारतीय मुसलमान को ‘पाकिस्तानी’ कहकर पुकारने वाले व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए और उसे तीन साल कैद की सज़ा दिलवाने के लिए कानून बनाया जाए।
लोक सभा में सरकार के समक्ष अपनी मांग रखते हुए सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि ऐसा कानून लाइए, ताकि किसी भी मुस्लिम को अगर पाकिस्तानी कहा जाए, तो कहने वाले को तीन साल की कैद भुगतनी पड़े।” उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि उनकी मांग को माना नहीं जाएगा, और BJP के नेतृत्व वाली सरकार इस तरह का विधेयक नहीं लाएगी।
लोक सभा में बोलते हुए हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी आज तक हमें पाकिस्तानी कहा जाता है। लोग तो अब हमें तिरंगा लेकर निकलने में भी मना कर देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं, SC/ST की तरह ऐसा कानून बने कि किसी को पाकिस्तानी कहा जाये तो वह एक ग़ैर-ज़मानती अपराध बना जाए। लोक सभा में ओवैसी ने बोलते हुए कई बड़ी बातें कही जिससे सभी लोग हैरान रह गये।