इलाहाबाद, यूपी
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा में पीएम नरेंद्र मोदी को निशाना बनाया। ओवैसी ने कहा कि कब्रिस्तान और श्मशान पर बात करने वाले वालों को जिंदा लोगों की फिक्र नहीं है। पीएम बयानबाजी करके सियासत की रोटी सेंक रहे हैं। सपा को निशाने पर लेते हुए ओवैसी ने कहा कि विकास के नाम पर सीएम अखिलेश ने धोखा दिया है। विकास और रोजगार के नाम पर मुस्लिमों को छला है। झूठे वादे करने में मोदी बड़े और अखिलेश उनके छोटे भाई हैं।
असदुद्दीन ओवैसी इलाहाबाद में पार्टी की तरफ से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। ये जनसभा करेली में रखी गई थी। यहां से पार्टी के उम्मीदवार अफज़ाल मुजीब हैं। ओवैसी ने कहा कि सपा सरकार में पांच साल में न मुस्लिम बच्चों के लिए स्कूल खोले न ही युवा मुसलमानों की पुलिस में भर्ती की गई। गली-मोहल्लों में अस्पताल-दवा दिलाने का वादा भूल गए। अब वोट की खातिर मुसलमानों पर डोरे डाल रहे हैं। असलियत यह है कि सपा और बीजेपी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।
सांसद ओवैसी ने कहा कि पांच साल में मुसलमानों को तोहफे के रूप में 450 दंगों में झुलसाया गया। मुज़फ्फरनगर दंगे की पीड़ित महिलाओं को न्याय नहीं मिल रहा है। रेप पीड़िता अपने बच्चों और परिवारों की हिफाज़त के लिए बयान देने से कतरा रही हैं। इस पर सपा सरकार चुप है। ओवैसी ने कहा कि हम हक की लड़ाई में आपका साथ मांगने आए हैं। डर को दूर कर पसंद के ऐसे उम्मीदवार को वोट दें, जो आपकी आवाज़ विधानसभा में ज़ोरदार तरीके से उठा सके।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम गंगा, जमुनी तहज़ीब का सम्मान करते हैं। पहली बार यहां आए हैं, आगे भी आते रहेंगे। सभी के साथ मिलकर रमजान भी मनाएंगे और दिवाली भी मनाएंगे। उन्होंने कहा कि देश में कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों से होशयार रहने की ज़रूरत है।
जनसभा का संचालन पार्टी के प्रधान सचिव और मीडिया प्रभारी आरिफ इकबाल ने किया। जनसभा को प्रदेश अध्यक्ष हाजी शौकत अली, प्रदेश महासचिव सैयद रफत ज़ुबैर रिज़वी, ज़िलाध्यक्ष मसूद आलम, ज़िला महासचिव शादाब अली, सुहेल अहमद, मो. शमी, राजेश गुप्ता, आफताब अहमद, शहनावाज, इफ्तेखार अहमद, चौधरी इब्राहिम, जीशान, इमरान, शाहजहां समेत कई नोताओं ने संबोधित किया।