Breaking
17 Jun 2025, Tue

आर्मी चीफ के बयान पर मौलाना अजमल के साथ खड़े हुए ओवैसी

OWAISI STAND WITH MAULANA AJMAL ON ARMY CHIEF STATEMENT 1 220218

हैदराबाद, यूपी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेदादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आर्मी चीफ के बयान पर आपत्ति जताई है। ओवैसी ने कहा है कि राजनीतिक दलों पर टिप्पणी का काम आर्मी चीफ का काम नहीं है।

सेना प्रमुख के बयान के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने जनरल बिपिन रावत के बयान पर आपत्ति जताई। ओवैसी ने कहा है कि सेना प्रमुख को राजनीतिक मामलों में दखल नहीं देना चाहिए। उनका काम किसी राजनीतिक पार्टी पर कमेंट करना नहीं है। लोकतंत्र और संविधान इसकी इजाज़त देता है।  ओवैसी ने अपने ट्विटर पर लिखा कि सेना हमेशा जनता द्वारा चुनी गई सरकार के अंतर्गत काम करती है।

दरअसल देश के थलसेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने उत्तर-पूर्वी राज्यों में तेजी से बढ़ रही मौलाना बदरुद्दनीन अजमल की पार्टी AIUDF यानी ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के बारे में चौंकाने वाला बयान दिया है। विपिन रावत ने कहा कि पूर्वोत्तर में AIUDF तेजी से आगे बढ़ रही है। जनसंघ का आज तक का जो सफर रहा है, उसके मुकाबले AIUDF का विकास तेजी से हुआ है।