Breaking
18 Jun 2025, Wed

मस्जिद से जुमे की नमाज में अपील- अग्निपथ बहाली में शामिल होकर बड़ी संख्या में अग्निवीर बनें मुसलमान

कानपुर में जुमा की नमाज से पहले और बाद में कुछ मस्जिदों में युवाओं से अपील की गई कि वे अग्निपथ योजना के लिए आवेदन करें। कहा गया कि अग्निवीर बनकर यह देश की सेवा करने का एक और अवसर है।

यतीम खाना चौराहा स्थित नानपारा मस्जिद के इमाम मौलाना मेराज अशरफी ने कहा कि आप लोग अपने बेटों को इसके लिए आवेदन कराएं। उन्होंने युवाओं से कहा कि यह एक अच्छा अवसर है जहां न सिर्फ उनके लिए रोजगार है बल्कि देश की सेवा करने का एक अवसर भी है।

सुन्नी उलमा काउंसिल के महामंत्री हाजी मोहम्मद सलीस ने कहा कि अग्निपथ सेवा को लेकर विवाद में पड़ने की जरूरत नहीं है। भले ही अग्निपथ चार वर्ष के लिए है लेकिन इसके बाद भी तमाम अवसर खुले हुए हैं। उन्होंने कहा कि काउंसिल की ओर से तमाम मस्जिदों में युवाओं को आवेदन करने के लिए अपील की गई है। यह देश की सेवा से भी जुड़ा है। हमें न सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि मुल्क की खिदमत करने का भी अवसर प्राप्त होगा।