अलीगढ़, यूपी
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सर्किल पर पुलिस चौकी बनने पर विवाद हो गया है। छात्रसंघ ने इसके खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है। एएमयू छात्रसंघ के सचिव हुज़ैफा आमिर रशादी ने आज इस मुद्दे पर यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के ऑफिस पर ताला जड़ दिया।
दरअसल एएमयू के छात्र छात्रसंघ के सचिव हुज़ैफा आमिर के नेतृत्व में यूनिवर्सिटी छात्रों पर हो रहे हमले और बेबुनियाद आरोपों को लेकर रजिस्ट्रार से मिलने गए थे। रजिस्ट्रार आईपीएस अब्दुल हमीद ने छात्रों से न तो बात की और न हीं मिलने का समय दिया। इससे नाराज़ छात्रसंघ के सचिव और छात्रों ने रजिस्ट्रार आफिस पर ताला जड़ दिया। छात्रसंघ सचिव हुज़ैफा ने पीएनएस को बताया को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का काम छात्रों को देखना और उनकी समस्याओं को दूर करना है लेकिन मौजूदा रजिस्ट्रार छात्रों से मिला गवारा नहीं समझते हैं। इसलिए हम सभी छात्रों ने ऑफिस में ताला जड़ा है।
सूत्रों की माने तो एएमयू में लगातार पुलिस का दखल बढ़ता जा रहा है। कैंपस में बगैर यूनिवर्सिटी प्रशासन की अनुमति से पुलिस अंदर नहीं आ सकती लेकिन इधर पुलिस लगातार एएमयू कैंपस में आ रही है। यहां नहीं यूनिवर्सिटी कैंपसके पास सर्किल पर पुलिस चौकी का निर्माण कराया जा रहा है।
छात्रों का आरोप है कि बाहर के लोग आकर कैंपस में गुंडागर्दी कर रहे हैं उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है जबकि छात्रों को हर तरह से परेशान किया जा रहा है। छात्र अपनी मांगों को लेकर जब भी धरना प्रदर्शन करते हैं तो उन पर केस दर्ज कर दिया जाता है जबकि धरना प्रदर्ऩ उनका संवैधानिक अधिकार है। छात्रों का कहना है कि एएमयू प्रशासन ने अगर अपने रवैये में सुधार नहीं किया तो छात्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।