Breaking
10 Oct 2024, Thu

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दी मुस्लिमों को रमज़ान की मुबारकबाद

AMERICAN PRESIDENT JO BIDEN GREETS MUSLIM FOR RAMZAN 1 130421

वॉशिंगटन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पवित्र महीने रमज़ान के शुरु होने पर देश और दुनिया भर के मुस्लिमों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने विविधतापूर्ण और जीवंत अमेरिका बनाने में अल्पसंख्यकों के योगदान की प्रशंसा की। रमज़ान के पवित्र माह के दौरान पूरी दुनिया में मुस्लिम सूर्योदय से सूर्यास्त तक रोज़ा रहते हैं। इसके अलावा वो धर्मार्थ कार्य जैसे नमाज़ पढ़ना, कुरान पढ़ना, ज़कात देने का काम करते हैं।

जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन ने सोमवार को एक बयान में कहा, “हमारे कई देशवासी रोज़ा रखने वाले हैं, ऐसे में हमें याद आ रहा है कि यह साल कितना मुश्किल रहा है। इस वैश्विक महामारी में, मित्र एवं प्रियजन जश्न एवं सभाओं में साथ नहीं आ पाए और कई परिवार इफ्तार के लिए अपने प्रियजनों की गैरमौजूदगी में बैठेंगे।”

राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, “इसके बावजूद, हमारा मुस्लिम समुदाय नई उम्मीदों के साथ इस पाक महीने की शुरुआत करेगा। कई लोग अपनी जिंदगियों में ईश्वर की मौजूदगी का एहसास करेंगे, दूसरों की सेवा की बात सिखाने वाले लोग अपने धर्म के प्रति प्रतिबद्धता को मज़बूत करेंगे और स्वास्थ्य, आरोग्य एवं जीवन के रूप में मिले ईश्वर के आशीर्वाद के प्रति आभार व्यक्त करेंगे।” मुस्लिम अमेरिकियों ने अमेरिका की स्थापना के बाद से देश को समृद्ध किया है। बाइडन ने कहा कि वे उतने ही विविधतापूर्ण एवं जीवंत हैं जितना उनकी मदद से बना अमेरिका है।