Breaking
13 Jan 2025, Mon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका के ह्यूस्टन में 17 सितंबर की होने वाली रैली का विरोध करने वाले एक अमेरिकी पत्रकार ने दावा किया है कि नार्वे में आतंकी हमला करने वाला (जिसमें 77 लोग मारे गए थे) की प्रेरणा भारत का राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) है। ‘द टेलिग्राफ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘हाउडी मोदी’ का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों में शामिल कैलिफोर्निया के पत्रकार ‘पीटर फ्रेडरिक’ ने कहा था कि यदि वह भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करते हैं, तो वह उनके अपराध का भागीदार बन जाएंगे।

द टेलिग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में अमेरिकी पत्रकार के उस दावे का जिक्र किया है, जिसमें वह कहता है, “नॉर्वे में आतंकवादी एंडर्स ब्रेविक ने एक घोषणापत्र छोड़ा था, जिसमें बताया गया था कि वह दुनिया भर के अन्य चरमपंथी और राष्ट्रवादी समूहों से किस प्रकार प्रेरित था। ब्रेविक ने भारत में आरएसएस की ओर इशारा किया था।”

फ्रेडरिक ने कहा, “उसने आरएसएस के दक्षिणपंथी ‘हिंदू राष्ट्रवाद’ और भारत को ‘हिंदू राष्ट्र’ बनाने के लक्ष्य की सराहना की थी। उसने आरएसएस की सराहना इसलिए की थी, क्योंकि उनका प्रभाव सड़कों पर भी है और मुसलमानों के खिलाफ हिंसा और दंगा करते हैं।” अमेरिकी पत्रकार ने आगे कहा, “उसने (ब्रेविक) कहा कि ‘श्वेत वर्चस्ववादियों’ और आरएसएस का लक्ष्य ‘समान’ हैं और उन्हें एक-दूसरे से सीखना चाहिए और यथासंभव सहयोग करना चाहिए।”

फ्रेडरिक यहीं नहीं रुकते हैं इसके आगे वह आरएसएस पर निजी हमले भी शुरू करते हैं और इसका रिश्ता हिटलर तक से बताते हैं। उनका कहना है, “आरएसएस एक फासीवादी दस्ता है, जिसकी स्थापना 1925 में हुई थी। उसी साल हिटलर ने मीन कैम्फ को प्रकाशित किया था। आरएसएस नाजियों से प्रेरणा लेकर विकसित हुआ और इसी का नतीजा नरेंद्र मोदी हैं।”

अमेरिकी पत्रकार फ्रेड्रिक ने 2011 में लोन-वुल्फ आतंकी हमले से पहले ब्रेविक के 1,518 पन्नों के घोषणापत्र का जिक्र किया। “2083: ए यूरोपियन डिक्लेरेशन ऑफ़ इंडिपेंडेंस” नाम के घोषणा पत्र में ब्रेविक आरएसएस के बारे कहता है, “बात यह है कि भारतीय सरकार (तत्कालीन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए) एक समाजवादी-वामपंथी उदारवादी है। दूसरा पक्ष राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन है, जिसका नेतृत्व आरएसएस की राजनीतिक शाखा बीजेपी करती है। ये लोग हिंदू दक्षिणपंथी राष्ट्रवाद से ताल्लुक रखते हैं। इनमें हिंदू पक्ष (सिख, बौद्ध और जैन) शामिल होते हैं, इनके साथ यहूदी और पारसियों का भारी समर्थन है।”

17 सितंबर के विरोध के दौरान, फ्रेडरिक ने 2002 के गुजरात दंगों के लिए मोदी को दोषी ठहराया और ह्यूस्टन सिटी के सभी 16 पार्षदों को भारतीय नेता और आरएसएस के बारे में जानकारी के साथ एक फाइइल प्रस्तुत की। फ्रेडरिक के मुताबिक, “मोदी के हाथ खून से सने हैं। जो लोग स्वागत में हाथ मिलाते हैं, वे भी उनके अपराधों में शामिल होने के कलंक से छुटकारा नहीं पा सकते।”

‘द टेलीग्राफ’ ने ट्विटर पर फ्रेडरिक से बाचतीच का हवाला दिया है। इस दौरान फ्रेडरिक ने सीधे तौर पर पीएम मोदी और आरएसएस को निशाना बनाया। गौरतलब है कि हाल ही में फ्रेडरिक ने कारवां पत्रिका में एक रिपोर्ट लिखी थी, जिसमें बताया था कि कैसे अमेरिका में आरएसएस से जुड़े हिंदू समूह डेमोक्रेटिक उम्मीदवार तुलसी गबार्ड को फंड कर रहे थे।

 

By #AARECH