Breaking
18 Jan 2025, Sat

अलवर, राजस्थान

राजस्थान के अलवर जिले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के मुसखेड़ा गांव में शनिवार को मॉब लिंचिंग का एक और मामला सामने आया है। यहां देर रात एक युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई। इस पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जानकारी के अनुसार युवक को चोर समझ ग्रामीणों ने पकड़ा था और फिर उसे एक लोहे के एंगल से बांधकर रखा गया। इस दौरान भीड़ ने उसकी जमकर पिटाई की।

पुलिस ने युवक को छुड़ाया
इस मामले में जब किशनगढ़बास पुलिस काे सूचना मिल तो युवक को पकड़ कर थाने लाया गया। पुलिस इस मामले को फिलहाल निपटाने में जुटी है और यही कारण है कि अभी तक तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। थानाधिकारी किशनगढ़बास मोहन सिंह गुर्जर ने बताया कि मुसखेड़ा गांव ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गए मुबारिक खान ने पूछताछ में अपना नाम मुबारिक खान बताया है।

रिस्तेदार के यहां गया था युवक
पुलिस के अनुसार ग्रामीणों ने किशनगढ़बास थानें में युवक के पकड़े जाने की सूचना दी। इसके बाद युवक मुबारिक को किशनगढ़बास पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को थाने लाकर की पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गांव में अपने रिस्तेदार के यहां गया था।

कोई एफआईआर नहीं हुई दर्ज
इस मामले में अभी तक ग्रामीणों की ओर से कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं करवाई है। पीड़ित युवक ने भी किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया है। पीड़ित युवक के बयान के आधार पर भी पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इससे पुलिस की कार्यशैली पर फिर सवाल खड़ा हो रहा है। ग्रामीणों द्वारा मामला दर्ज नहीं कराए जाने की बात कहकर पुलिस ने चुप्पी साध ली है।

By #AARECH