Breaking
18 Jan 2025, Sat

ओबीसी नेता और बीजेपी उम्मीदवार अल्पेश ठाकोर राधनपुर विधानसभा सीट से बृहस्पतिवार को उपचुनाव हार गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि कांग्रेस के रघुभाई देसाई ने ठाकोर को 3,500 से ज्यादा मतों से हराया। पटेल आरक्षण को लेकर हुए आंदोलन के दौरान ओबीसी नेता के रूप में उभरे ठाकोर ने 2017 में कांग्रेस टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था और बाद में वह पार्टी के साथ मतभेदों की वजह से कांग्रेस से बाहर आ गए थे। विधायक के रूप में इस्तीफा देने बाद राधनपुर सीट पर चुनाव की जरूरत पड़ी थी। ठाकोर के करीबी सहयोगी धवलसिंह झाला भी बायड सीट से उपचुनाव हार गए। वह भी भाजपा में शामिल हुए थे।

आपको बता दें कि अल्पेश ठाकोर गुजरात विधानसभा उपचुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे। वहीं, जुलाई में धवल सिंह जाला भी कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा उपचुनाव में पूर्व कांग्रेसी विधायक अल्पेश ठाकोर को राधनपुर सीट से मैदान में उतारा था। हालांकि अल्पेश ठाकोर को हार का सामना करना पड़ा।

 

By #AARECH