जयपुर: आने वाले राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा भी अपनी कमर कसता हुआ नजर आ रहा है. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा.
‘कांग्रेस को नहीं करेंगे वोट’
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एम सादिक खान ने कहा कि जिस तरह से मुसलमान कांग्रेस को वोट देते हैं और कांग्रेस मुसलमानों को नजरअंदाज करती है, अब हमारा वोट पार्टी को नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि हम राजस्थान सरकार को सीधे तौर पर यह चेतावनी देते हैं कि हम लोग अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में जाएंगे और राज्य सरकार की नाकामियां बताएंगे.
2 साल बाद होंगे चुनाव
बता दें कि 2023 में राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में अभी करीब 2 साल का वक्त बाकी है लेकिन राज्य में चुनावी सरगर्मी अभी से तेज है. कांग्रेस और बीजेपी सहित तमाम दलों ने अभी से विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू कर दी है.
चुनाव को लेकर तैयारी शुरू
2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को सत्ता से बाहर करते हुए राज्य में सरकार बनाई थी. लेकिन अब 3 सालों में राजनीतिक स्थिति बदल गई है. ऐसे में बीजेपी राज्य सरकार को तमाम मोर्चों पर घेरने की तैयारी में हैं.