Breaking
6 Oct 2024, Sun

कैंसर जागरुकता दिवस पर प्रोफेशनल्स कांग्रेस की अनूठी पहल, सदस्यों ने किया रक्तदान

AIPC BLOOD DONATION CAMP 2 071120

लखनऊ, यूपी

राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस के मौके पर 7 नवम्बर को आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस ने अनूठी पहल की। प्रोफेशनल्स कांग्रेस के सदस्यों ने “रक्त दान महा दान” शिविर का आयोजन किया। इस दैरान कई सदस्यों ने रक्तदान किया।

दरअसल हर साल 7 नवंबर को राष्ट्रीय कैंसर जागरूकता दिवस मनाया जाता है। इस साल ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की लखनऊ यूनिट ने तय किया कि वह रक्तदान का शिविर लगाएगी। इसके लिए प्रोफेशनल्स कांग्रेस के सदस्यों ने राजधानी लखनऊ के टेढी पुलिया पर मौजूद मेडिसन हास्पिटल एंड ब्लड बैंक में शिविर लगाया। शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान दिया।

AIPC BLOOD DONATION CAMP 1 071120

आल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस की लखनऊ यूनिट के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। शिविर में दिनेश सिंह, प्रशासन प्रभारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी, मेराज वली खान, डॉक्टर मोहम्मद इमरान खान, फैज़ान अहमद, डायरेक्टर मेडिसन हॉस्पिटल , रफत फातिमा, राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, ओबैदुल्लाह नासिर, वरिष्ठ पत्रकार, सलोनी केसरवानी, आशीष अवस्थी, अतुल, अतीक़ुर्रहमान, अमन, बिपिन गुप्ता आदि उपस्थित रहे।