नागरिकता संशोधन विधेयक के लोकसभा में पास होने के बाद असम में विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। नागरिकता संशोधन बिल को लेकर गुवाहाटी में कई संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। असम एक्टर्स बरसा रानी और उत्पल भी प्रदर्शन के बीच मौजूद दिखे।
Assam: Various organisations continue to protest in Guwahati against #CitizenshipAmendmentBill. Assamese actors Barsha Rani Bishaya and Utpal Das also present. pic.twitter.com/98uvMMImG1
— ANI (@ANI) December 10, 2019
असम में ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) ने डिब्रूगढ़ में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ धरना दिया। इस दौरान वहां प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने टायर भी जलाए। इसके अलावा इस विधेयक के पास होने के खिलाफ नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन (NESO) और ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) ने 12 घंटे का बंद भी बुलाया है। जिसके बाद गुवाहाटी में मंगलवार को दुकाने नहीं खोली गईं।
बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार देर रात 12 बजे लोकसभा में पारित हो गया। मैराथन 12 घंटे चली बहस के बाद हुए मतदान में विधेयक के पक्ष में 311 जबकि विरोध में 80 वोट पड़े। अब यह विधेयक राज्यसभा में पेश किया जाएगा।