Breaking
13 Jan 2025, Mon
अलीगढ़, यूपी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ धनीपुर में एक निजी विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो गया। खबरों के अनुसार ट्रेनर एयरक्राफ्ट VT-AVV अलीगढ़ के धनीपुर के पास क्रैश हो गया। खबरों के अनुसार इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
खबरों के अनुसार यह एक 6 सीटर प्राइवेट जेट था। सवार सभी 6 लोग सुरक्षित हैं। हादसा अलीगढ़ धनीपुर के पास गाधी पार्क में हवाई पट्टी पर लैंड करते समय हुआ।
बताया जा रहा है कि बिजली के तारों में उलझने के कारण यह हादसा हुआ। बिजली तार के चपेट में आने के बाद विमान में आग लगी गई और यह हादसा हो गया।

By #AARECH