अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दो छात्र नेताओं को निष्कासित और निलंबित करने के विरोध में गुरुवार को पूर्व छात्र संघ के पदाधिकारियों ने वीसी से मिलने का प्रयास किया, लेकिन वो मिल नहीं पाए। इसके बाद गुस्साए छात्र संघ के लोगों ने ऑफिस से लौटते समय वीसी की कार को गेट पर रोक कर हंगामा करने की भी कोशिश की। छात्र संघ के निवर्तमान अध्यक्ष सलमान इम्तियाज, उपाध्यक्ष हमजा सुफियान, सचिन हुजैफा अमीर और छात्र मोइनुद्दीन को पुलिस ने प्रशासनिक ब्लॉक के सामने से हिरासत में ले लिया। इनके अलावा पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है, साथ ही रजिस्ट्रार ऑफिस के बाहर आरएएफ और पुलिस फोर्स भी तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही कैंपस में तोड़फोड़ और उपद्रव मचाने के आरोप में मिंटो सर्किल स्कूल के 10 छात्रों को भी निलंबित कर दिया गया है।
पुलिस ने छात्र नेताओं पर कैंपस में अराजकता फैलाने का आरोप लगाया है। साथ ही उन पर सीसीटीवी कैमरा तोड़ने आदि के भी आरोप हैं। बता दें कि पिछले दिनों अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता नकलचियों के साथ नरमी बरतने और यूनिवर्सिटी सर्किल पर पुलिस चौकी बनने का विरोध कर रहे थे।
इसके बाद छात्र संघ उपाध्यक्ष हमजा सुफियान को पांच साल के लिए विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया था और पूर्व सचिव हुजैफा आमिर को निलंबित करने के आदेश दिए गए थे। इसी के विरोध में बुधवार सुबह से ही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का चुंगी गेट बंद है। गुरुवार सुबह मिंटो सर्किल के छात्र भी समर्थन में कूद पड़े और अनूपशहर रोड जाम कर प्रदर्शन किया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। इसके बाद छात्र मिंटो सर्किल स्कूल बंद करा कर विभागों को बंद कराने पहुंचे। विरोध प्रदर्शन के कारण विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया भी बाधित रही। ऐसे माहौल को देखते हुए यूनिवर्सिटी सर्किल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दिए गए हैं। एसएसपी अकाश कुलहरी और एसपी सिटी अभिषेक खुद विश्वविद्यालय में मौजूद हैं।