Breaking
17 Jun 2025, Tue

अल-फलाह सोसाइटी ने खेतासराय में मुफ्त किताबें बांटी

जौनपुर, यूपी

किसी की इंसान की तरक्की में शिक्षा का अमुल्य योगदान होता है। अच्छा जीवन और उन्नति बिना शिक्षा के सम्भव नहीँ है। ये बातें अल-फलाह वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष फहीम अहमद ने कहीं। अल-फलाह वेलफेयर सोसाइटी ने खेतासरया नगर के सालारगंज मोहल्ले में सोसाइटी की तरफ़ से मुफ्त किताबों के वितरण के मौके पर कही।

समाजसेवी और पत्रकार फहीम अहमद ने कहा कि कि नगर के कई मोहल्ले शिक्षा से दूर हैं। बच्चों के लिए सरकारी सुविधाएं तो बहुत हैं लेकिन असल में ये गरीब और ज़रूरतमंद बच्चों तक नहीं पहुंच रही हैं। खेतासराय नगर में ही कई मोहल्ले के बच्चे शिक्षा से महरूम हैं। सोसायटी के अध्यक्ष ने वादा किया की अगर बच्चों को पढ़ने में किसी तरह का व्यवधान आता है, तो सोसाइटी ऐसे बच्चों का पूरा खर्च उठायेगी।

290216 AL FALAH WELFARE 2

इस मौके पर अल-फलाह वेलफेयर सोसाइटी के अफज़ल अशरफी, सफीउल्लाह, अंसार कुरैशी, गुफरान अहमद, मोअज़्ज़म, शहाबुद्दीन, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद असलम, मोहम्मद सद्दाम, सब्बू, परवेज़, अप्पू, मोहम्मद आमिर समेत की लोग मौजूद रहे।