Breaking
7 Feb 2025, Fri

अभी-अभी: करारी हार के बाद अखिलेश का सख्त कदम, सभी प्रवक्ताओं की छुट्टी

akhilesh yadav tweets on yogi govt 2 200319

लखनऊ, यूपी

यूपी में लोकसभा चुनाव में महागठबंधन बनाने के बाद भी मिली हार से समाजवादी पार्टी को सबसे ज़्यादा झटका लगा है। परिवार के 3 सदस्यों की हार के बाद पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ा कदम उठाया है। अखिलेश यादव ने पार्टी की तरफ से मीडिया के लिए बनाए गए सभी टीवी पैनलिस्ट यानी प्रवक्ताओं को पद से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है।

पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने मीडिया को पत्र जारी किया है। इस पत्र में कहा गया है कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश से सभी पैनलिस्ट के पद को उनके पद से हटा दिया है। साथ ही मीडिया से अनुरोध किया गया है कि वो किसी भी पदाधिकारी को अपने पैनल में न बुलाएं।

सपा ने मीडिया में पार्टी का पक्ष रखने के लिए करीब 3 दर्जन से ज़्यादा पैनलिस्ट यानी प्रवक्ता बना रखे थे। इन प्रवक्ताओं में ज़्यादातर हवा-हवाई थे और उन्हें ज़मीनी हकीकत के बारे में कुछ भी पता नहीं रहता था। इसके साथ ही वो सत्ता पर हमलावर होने की जगह बचाव की मुद्रा में नज़र आते थे। ऐसे में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहली बड़ी कार्रवाई इन प्रवक्ताओं के ऊपर की है। उम्मीद की जा रही है कि पार्टी में अभी बहुत सारे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी जो हवा-हवाई रहते थे।