भारतीय राजनीति में किसी नेता का एक दल से दूसरे दल में जाना बहुत सामान्य सी बात है, और चुनावी मौसम में तो और भी सामान्य सी बात है, मगर ये तस्वीर सामान्य तस्वीर नहीं हैं. समाजवादी पार्टी की धुर विरोधी बीजेपी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू शामिल हो गईं, इस ऐलान के साथ कि उन्हें बीजेपी की नीति पसंद है, इस भरोसे के साथ की वो बीजेपी को और आगे ले जाएंगी. वहीं बीजेपी अपर्णा के बहाने अखिलेश पर निशाना साध रही है, और अखिलेश बैकफुट पर हैं, कह रहे हैं बहुत समझाया उन्होंने ने भी, मुलायम सिंह यादव ने भी मगर अपर्णा को समझ नहीं आया. देखें ये वीडियो.
UP Elections: ‘नेताजी ने बहुत कोशिश की समझाने की…’, अपर्णा को लेकर बोले अखिलेश
