Breaking
10 Oct 2024, Thu

अखिलेश बताएं कि ज़ियाउल हक़ के हत्यारों को टिकट क्यों दिया: शाहनवाज़ आलम

लखनऊ, यूपी

मुसलमानों को कम टिकट दिए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव का यह कहना कि वो नकारात्मक राजनीति को खत्म करने के लिए ऐसा कर रहे हैं उनकी मुस्लिम विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। इस चुनाव में मुसलमान सपा को अपनी हैसियत बता देगा। ये बातें अल्पसंख्यक कांग्रेस प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहीं।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि अखिलेश यादव का यह बयान उनके मुसलामानों के प्रति गहरी नफ़रत को दिखाता है। जो इससे पहले ज़ियाउल हक़ के हत्यारोपी गुलशन यादव को कुंडा से टिकट देने और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सालगिरह पर किये गए ट्वीट में मुस्लिम शब्द ही गायब कर देने में दिख चुका है।

शाहनवाज़ आलम ने कहा कि पिछले 30 सालों से सपा को अपने कन्धे पर ढो रहे मुसलामानों को चिढ़ाने वाली इस टिप्पणी का जवाब मुसलामान कांग्रेस में घर वापसी कर के देगा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को बताना चाहिए कि मुसलामानों को टिकट देना नकारात्मक राजनीति और मुसलमान डीएसपी के हत्यारोपी गुलशन यादव को टिकट देना सकारात्मक राजनीति कैसे है। उन्होंने कहा कि 5 फीसदी आबादी वाले अखिलेश यादव की बिरादरी को 20 फीसदी मुसलामानों ने वोट दे कर फर्श से अर्श तक पहुंचाया था। लेकिन बदले में उसे सिर्फ़ ई रिक्शा मिला और सारी सरकारी नौकरी अखिलेश यादव जी की बिरादरी के लोग ले गए। अब मुसलमान यह समझ कर कांग्रेस में घर वापसी कर रहा है तो अखिलेश यादव उन्हें अपमानित करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं।