अब्दुल कय्यूम
लखनऊ, यूपी
यूपी में होने वाले नगर निकाय चुनाव में एमआईएम ने अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। इस चुनाव में पार्टी के स्टार प्रचारक और तेलंगाना में पार्टी के विधायक दल के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। एमआईएम नगर निकाय चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी और चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी। ये बाते पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने पार्टी के तरफ से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहीं।
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि पार्टी ने आज से यूपी में सदस्यता अभियान की शुरुआत की है। ये अभियान तीन महीने तक चलेगा और ज़रूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। इस अभियान में 20 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर तक मज़बूत किया जाएगा। पार्टी प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि यूपी और दिल्ली विधान सभा में हार के बावजूद पार्टी चुनाव लड़ेगी और संघर्ष करती रहेगी।
मुस्लिम इलाकों की अनदेखी
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि देश और प्रदेश की सरकार हर काम में मुस्लिम इलाकों की अनदेखी कर रही है। योगी सरकार बिजली, पानी, सफाई से लेकर स्कूल तक में मुस्लिम इलाके की अनदेखी की जा रही है। रमज़ान आने वाला है, ये त्यौहार मुसलमानों के लिए पाक है। उन्होंने योगी सरकार से कहा कि रमज़ान में वो अपने गुंडों को पकड़ कर रखें।
तीन तलाक का मुद्दा
प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि पार्टी का रुख बिल्कुल साफ है। वह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के साथ उसके स्टैंड पर पूरी तरह कायम है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सदर असदुद्दीन ओवैसी खुद पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य हैं और वह इस पर किसी भी तरह के बदलाव के खिलाफ है।
मुस्लिम महिलाओं को मेहर देने की योजना
प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने कहा कि योगी सरकार मुस्लिम महिलाओं को मेहर देने की योजना लाने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि योगी सरकार को शायद पता नहीं है कि महिलाओं मेहर सिर्फ अपने शौहर से लेती हैं। मेहर एक रूपये से लेकर लाख रूपये या फिर कोई मेटल हो सकता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को ये हक सिर्फ इस्लाम धर्म ने दिया है और महिलाओं को उनके कहने के मुताबिक उनका शौहर मेहर देता है। योगी सरकार वाकई मुस्लिम महिलाओं के लिए फिक्रमंद है तो वह तेलंगाना सरकार की शादी मुबारक योजना की तरह 51 हज़ार रूपये महिलाओं को दे।
उर्दू में भी हो “मन की बात”
शौकत अली ने कहा कि देश के पीएम मन की बात करते हैं। पीएम की बात 19 ज़बानों में पूरे मुल्क में सुनाई जाती है। अफसोस इस बात का है कि इसे उर्दू ज़बान में नही सुनाया जाता। उन्होंने कहा कि उर्दू न किसी मसलक की ज़बान है और न ही किसी धर्म की, फिर पीएम ऐसा क्यों कर रहे हैं ये समझ से परे हैं।
बाबरी मस्जिद पर रुख
पार्टी प्रवक्ता आसिम वकार ने कहा कि पार्टी का मानना है कि आयोध्या में बाबरी मस्जिद थी है और रहेगी। उन्होंने कहा कि ये बात अब बिल्कुल साफ हो गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जो मुनाफिक मुसलमान हैं वो ही मंदिर बनाने की बाद कर रहे हैं। ये बात साफ ज़ाहिर है कि जो मुनाफिक है वो न तो अपने धर्म का होगा, न तो देश का होगा और न ही हिंदू भाइयों का होगा। वो सिर्फ अपने फायदे के लिए ये बातें कर रहा है।