जौनपुर, यूपी
जम्मू कश्मीर के कठुआ ज़िले में आठ वर्षीय मासूम आसिफा के साथ बलात्कार के बाद पत्थर से सर कूंच कर हत्या और उन्नाव गैंगरेप केस के विरोध में AIMIM ने शनिवार की शाम शहर के तारापुर तकिया से शांतिपूर्ण ढंग से कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल मार्च में सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता हाथों में कैंडल व तख्ती लिए हुए थे। शामिल में शामिल लोग पुराने बदलापुर पड़ाव पहुंचे और आठ वर्षीय आसिफ़ा को श्रद्धांजलि अर्पित की। ये कैंडल मार्च ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी के नेतृत्व में निकला।
कैंडल मार्च के बाद सभा को संबोधित करते हुए ज़िलाध्यक्ष इमरान बंटी ने कहा कि कश्मीर के कठुआ ज़िला में मासूम आसिफा के साथ हुए गैंग रेप व हत्या से आज पूरा समाज सदमे में है। समाज ये सोचने पर मजबूर है कि आज हम किस प्रकार के गिरे समाज का निर्माण कर रहे हैं। अफसोस तब हुआ जब इस समाज का पढ़ा लिखा और इंसाफ दिलाने वाला तबका बलात्कारियों के समर्थन में सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों ने इस दर्दनाक घटना का साम्प्रदायिकरण किया।
इमरान बंटी ने कहा कि देश निर्भया को इंसाफ दिलाने के लिए सड़क पर उतरा था और आसिफा को भी न्याय दिलाने के लिए हमारा सभ्य समाज जागरूक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के वहसी दरिंदो को फांसी की सज़ा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरा देश एस सुर में एक साथ खड़ा है।
कैंडल मार्च को व्यापार कल्याण समिति ने अपना समर्थन दिया। सभा को व्यापार मंडल अध्यक्ष जावेद अज़ीम, युवा नेता अशहर युसुफ़ज़ई, सचिव शमीम अंसारी ने संबोधित किया। इस मौके पर मुख्य रूप से ज़िला महासचिव शफीउद्दीन, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, महताब सिद्दीकी, मंज़ूर अहमद, अजीजु, फरजान, साजिद, आशाद, ज़फ़र, एजाज़ अंसारी सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।