Breaking
11 Jul 2025, Fri

एमआईएम को झटका, महाराष्ट्र में चुनाव आयोग ने मान्यता रद्द की

मुंबई, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में तेजी से पांव पसार रही सांसद असदुद्दीन की पार्टी एमआईएम को बड़ा झटका लगा है। यहां राज्य चुनाव आयोग ने एमआईएम की राज्य मान्यता रद्द करदी है। इसके साथ ही 191 दूसरी पार्टियों की भी मान्यता रद्द की गई है। एमआईएम बीएमसी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी इस फैसले से उसपर असर पड़ेगा।

राज्य चुनाव आयोग ने कहा है कि इन एमआईएम समेत सभी दलों ने अपना खाता-बही का हिसाब नहीं आयोग में नहीं जमा किया। इसलिए आयोग ने इन दलों की मान्यता रद्द कर दी है। मान्यता रद्द होने से अगले साल होने वाली मुंबई महानगर पालिका का चुनाव एमआईएम अपने सिंबल पर चुनाव नहीं लड़ पायेगी। एमआईएम के सभी उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

महाराष्ट्र में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एमआईएम के मौजूदा समय में दो विधायक हैं। एमआईएम अब अब अगले मुंबई महानगर पालिका चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही थी लेकिन चुनाव आयोग के फैसले के बाद एमआईम को करारा झटका लगा है।