Breaking
8 Oct 2024, Tue

जौनपुर, यूपी

एआईएमआईएम की एक बैठक जिला कार्यालय निकट बदलापुर पड़ाव पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी व सदर विधानसभा अध्यक्ष असाद खान ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन को मजबूत करने व पार्टी के नीति विचार को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की।

बैठक में सर्वसम्मति से फ़िरोज़ खान को मड़ियाहूं विधानसभा का अध्यक्ष, नुमैर अहमद को मड़ियाहूं का नगर अध्यक्ष, शाहिद अन्सारी को मड़ियाहूं विधानसभा का युवा अध्यक्ष, मोहम्मद अकरम को मछलीशहर का नगर युवा अध्यक्ष, शफ़ीक़ अहमद को मल्हनी विधानसभा का युवा अध्यक्ष, अब्दुल्लाह उर्फ डंपी को सदर विधानसभा संयुक्त सचिव, सुफियान अहमद उर्फ गुड्डू को सोंधी ब्लाक का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

इस अवसर पर जिला महासचिव शफीउद्दीन सिद्दीकी, दिलराज बाबू एडवोकेट, शाहनेयाज अहमद, सचिव डॉक्टर अब्दुल रशीद, मन्ज़ूर अहमद, संयुक्त सचिव इंजीनियर ज़ुबैर अहमद खान, कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी उपस्थित रहे।

 

By #AARECH