Breaking
12 Oct 2024, Sat

जौनपुर: AIMIM नेताओं ने पीड़िता से की मुलाकात, मदद का भरोसा दिया

AIMIM JAUNPUR UNIT MEET FEMALE VICTIM SUPPORT IN LEGAL 1 02062

जौनपुर, यूपी

एआईएमआईएम ज़िलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने मछलीशहर अकबरी प्रकरण की पीड़िता अकबरी से  रविवार सायं मछलीशहर तहसील स्थित आवास मोहल्ला पुरवा पर जाकर मुलाकात की और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। इमरान बन्टी ने कहा कि अकबरी प्रकरण में पीड़िता की लीगल मदद की जाएगी और दोषियों को सज़ा दिलाकर अकबरी को इन्साफ दिलाया जाएगा।

इमरान बंटी ने कहा कि सरेआम एक महिला को बीच चौराहे पर पुरुष व महिलाओं द्वारा मारपीट कर उसके कपड़े फाड़ डाले। पीड़िता की अस्मत व इज़्ज़त को तार-तार किया गया। जब पीड़िता थाने पर मुकदमा लिखवाने गई तो पुलिस द्वारा हीला-हवाली की गई। ऐसे संवेदनशील प्रकरण में मुल्ज़िम बाहर टहल रहे हैं। यही नहीं पीड़िता की मदद करने वाले जनसेवा फाउंडेशन  के सदस्यों पर स्थानीय पुलिस ने दबाव बनाया और मदद न करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पीड़िता की मदद करने वाले जनसेवा फाउंडेशन के साथ पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए एआईएमआईएम का संगठन   खड़ा है तथा अकबरी को न्याय दिलाने में पूर्ण रूप से सहयोग करेगा।

क्या है मामला
मालूम हो कि दिनाक 26 मई को ज़िले के मछलीशहर की रहने वाली पीड़िता अकबरी राशन लेने बाज़ार के लिए गई थी। मोती नगर मोहल्ले में आधा दर्जन से ज़्यादा पुरूषों व महिलाओं ने मिलकर पीड़िता को मार-पीटा और उसके कपड़े फाड़ डाले। इस दौरान उसका किसी ने वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल होने के बाद  सामाजिक काम करने वाली जन सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष हाफिज नियामत कुरैशी, जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी, गुलशाद खान, मछलीशहर युवा नगर अध्यक्ष अकरम, मछलीशहर युवा विधानसभा अध्यक्ष कामरान अहमद समेत कई लोगों ने पीड़िता ती मदद की और उसे थाने ले गए।

दर्ज हुआ मुकदमा
वीडियो वायरल होने, भारी दबाव और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद 27 मई को मछलीशहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद 01 जून को पीड़िता अकबरी को जौनपुर न्यायालय में पेश कराकर बयान दर्ज कराया जा चुका है।