Breaking
19 Mar 2025, Wed

AIMIM नगरसेवक की कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से हत्या की

नंदूरबार, महाराष्ट्र

ज़िले के खानदेश के मशहूर तहसील शहादा में दोपहर को उस वक्त भारी तनाव फैल गया जबकि एमआईएम के कॉरपोरेटर की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्या का इल्ज़ाम कांग्रेस के कार्यकर्ता लगा है। दरअसल ये हत्या रमज़ान में पीने के पानी की किल्लत के चलते हुए विवाद में की गई है।

बताया जाता है कि रमज़ान में पिछले कई दिनों से शहादा शहर में पीने के पानी की किल्लत चल रही थी। इसी को देखते हुए यहां के स्थानीय एमआईएम कॉरपोरेटर सद्दाम तेली ने लोगों के लिए पानी का टेंकर पहुंचाने का काम कर रहे थे। ये सिलसिला लगातार चल रहा था और एमआईएम कॉरपोरेटर सद्दाम खुद इसकी निगरानी करते थे।

एमआईएम कॉरपोरेटर सद्दाम ने आज भी पीने के पानी का टेंकर भेजा। जब टेंकर पहुंचा तो वहा पहले से मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उसे रोकने का प्रयास किया। ये कार्यकर्ता ज़बरदस्ती टेंकर अपने इलाके में ले जाना चाह रहे थे। इस दौरान एमआईएम और कांग्रेस के भारी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए। इसके बाद दोनों तरफ से तनाव फैल गया।

दिनदहाड़े कॉरपोरेटर की हत्या
इसी दौरान खबर पाकर वार्ड नंबर तीन से एमआईएम कॉरपोरेटर सद्दाम तेली वहां पहुंचे। उन्होंने दोनों तरफ के लोगों को समझा बुझाकर मामला रफा दफा कर रहे थे। इसी दौरान अचानक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सद्दाम तेली पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान सद्दाम तेली के पेट और हाथ पर कई वार किए गए। कॉरपोरेटर सद्दाम हमले में बुरी तरह घायल हो गए। इस अचानक हमले के बाद वहां भगदड़ मच गई। बुरी तरह घायल कॉरपोरेटर सद्दाम को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

शहर में तनाव
एमआईएम कॉरपोरेटर सद्दाम की हत्या की खबर लगते ही पूरे शहर में तनाव फैल गगया। कई इलाकों में तोड़फोड़ और आगजनी की खबरें भी आई। उसके बाद पुलिस के आधाधिकरियों ने मौके पर दौरा किया और एमआईएम कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की। पुलिस ने अभी तक हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया है। शहर में बारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।