Breaking
7 Feb 2025, Fri

डॉ अय्यूब के खिलाफ एमआईएम उम्मीदवार तफसीर ने पर्चा भरा

लखनऊ, यूपी

खलीलाबाद से चुनाव लड़ रहे पीस पार्टी के राष्ट्रीय डॉ अय्यूब की चुनौती बढती जा रही है। उनके खिलाफ एमआईएम ने भी मैदान में ताल ठोकी है। पार्टी ने यहां से हाजी तफसीर खान को उम्मीदवार बनाया है। हाजी तफसीर ने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया था। आज बुधवार को तफसीर खान ने दोबारा दो सेट और नामांकन किया।

हाजी तफसीर के मैदान में आने से मुकाबला बहुकोणीय होने की उम्मीद की जा रही है। दरअसल हाजी तफसीर का मुंबई में बड़ा व्यवसाय है। वों की महीनों से चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। एमआईएम ने उन्हें टिकट देने का भरोसा दिया था। अब उनके पर्चा दाखिल करने से मुस्लिम इत्तेहाद की उम्मीद खत्म सी हो गई है।

मालूम हो कि मुस्लिम इत्तेहाद के नाम पर कई दौर की बातचीत हुई लेकिन किसी तरह की कोई सहमति नहीं बन पाई। वैसे तफसीर खान के नाम एलान बहुत पहले हो चुका था। यहां एमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी रैली भी कर चुके हैं। सपा ने भी यहां अखिरी वक्त में मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में उतार दिया है। अब देखना ये है कि इस मुस्लिम बहुल्य सीट पर क्या नतीजा निकलता है।