Breaking
8 Oct 2024, Tue

AIIMS डॉक्टर ने PM मोदी से लगाई गुहार, कहा- हमारी ‘मन की बात’ भी सुनें, हमें किट चाहिए

FORBES CLAIMS INDIAS WORST ECONOMY IN 42 YEARS IN MODIS TENURE 1 190220

देशभर के डॉक्टर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे हैं मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी लोगों से ताली और थाली बजवा रहे हैं तो कभी मोमबत्ती और दिया जलवा रहे हैं।

ताली-थाली के बजाने से और दीये मोमबत्ती के जलाने से बन रहे साउंड एंड लाइट शो से स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की जा पा रही है इसलिए तमाम डॉक्टर कहने लगे हैं कि मोदी जी हमारे भी मन की बात सुनिए। PPE की कमी को लेकर एम्स के डॉक्टरों ने चिंता जताते हुए कहा है इक्विपमेंट्स की कमी है उसे पूरा करें।

न्यूज़ एजेंसी की एक खबर के मुताबिक अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) के महासचिव श्रीनिवास राजकुमार ने निजी सुरक्षा उपकरण पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट की कमी को लेकर चिंता जताते हुए कहा हम हर मिनट पीपीई की मांग कर रहे हैं कृपया करके हमारे मन की बात भी सुनें।

https://twitter.com/srinivas_aiims/status/1246051578689122306

दुनिया भर में फैले कोरोनावायरस को गंभीरता से लेते हुए देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा देने के बजाय मोदी सरकार अजीबोगरीब नुस्खे और लेकर सामने आ रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताली और थाली बजाने की, दीया और मोमबत्ती जलाने की सलाह देते हैं तो बीजेपी आरएसएस और मीडिया के तमाम लोग मुसलमानों को ही कोरोना बताना शुरू कर देते हैं।

By #AARECH