Breaking
11 Feb 2025, Tue

सपा में विलय के बाद अफ़ज़ाल अंसारी के खास बातचीत

लखनऊ, यूपी

कौमी एकता दल का समाजवादी पार्टी में विलय हो गया। इस विलय से पूर्वांचल में कमज़ोर सपा को फायदा हो सकता है। कौमी एकता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अफ़ज़ाल अंसारी अपने हज़ारों समर्थकों के साथ सपा कार्यालय पहुंचे और कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव के सामने सदस्यता हासिल की। मुख्तार अंसारी को पार्टी में शामिल नहीं किया गया है जबकि दूसरे विधायक सिब्गतुल्लाह अंसारी शामिल हो गए हैं। इस मौके पर हमार यूपी ब्यूरो चीफ अशफाक अहमद ने अफज़ाल अंसारी से खास बातचीत की…