Breaking
10 Oct 2024, Thu

हरिद्वार, उत्तराखंड

लॉकडाउन के कारण कुंभ तैयारियां भी काफी प्रभावित हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तराखंड सरकार लॉकडाउन समाप्त होने के बाद सबसे पहले कुंभ की तैयारियों को पूरा करने मेें जुटेगी। हालांकि, सरकार ने लॉकडाउन के कारण हरिद्वार में फंसे मजूदरों को घाटों और सड़कों के निर्माण में लगा दिया है। इस दौरान पुलिस और प्रशासन को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।

हरिद्वार में स्थित शांतिकुंज आश्रम के पदाधिकारियों का कहना है कि वह लॉकडाउन खुलने के बाद सरकार को कुंभ के इंतजामों को पूरा करने में पूरा सहयोग करने का आश्वासन देंगे। बता दें कि शांतिकुंज आश्रम के लोग हरिद्वार में होने वाले सामाजिक और जनकल्याण के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।
इस दिन होगा पहला स्नान
हरिद्वार कुंभ 2021 का पहला शाही स्नान गुरुवार, 11 मार्च को होगा। इस दिन महाशिवरात्रि रहेगी। भारत रत्न मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित श्री गंगा सभा के अनुसार उत्तराखंड सरकार ने सभी प्रमुख अखाड़ों से चर्चा के बाद हरिद्वार कुंभ 2021 के शाही स्नान और प्रमुख स्नान की तारीखें घोषित कर दी हैं।

By #AARECH