अशफाक अहमद
लखनऊ, यूपी
मरीज़ों को सस्ता और सही इलाज करना और उनसे वाजिब फीस लेना ही असल खिदमत-ए-खल्क है। आज के माहौल में जब ज़्यादातर डॉक्टर मरीज़ों से ज़्यादा फीस और दवाओं के ज़्यादा दाम ले रहे हैं, ऐसे में तिब्बे यूनानी से जुड़े लोग गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए आगे आएं। तिब्बे यूनानी के लोग सस्ता इलाज़ और सभी के लिए इलाज़ मुहैया कराएं। यही असल खिदमत और हकीम अजमल ख़ान को सच्ची खिराज-ए-अकीदत होगी। ये बातें मौलाना डॉ सईदुर्रहमान आज़मी ने एक कार्यक्रम में कही।
यूनानी स्कॉलर एसोसिएशन की तरफ से वर्ल्ड यूनानी डे पर फ्री मेगा हेल्थ कैम्प और अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में नदवातुल उलेमा के प्रिंसिपल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। मौलाना आज़मी ने कहा कि हकीम अजमल ख़ान ने एक बेहतरीन हकीम के साथ जंग-ए-आज़ादी के लिए लड़ने वाले मुजाहिद थे। उन्होंने कहा कि हकीम अजमल ख़ान ने कुरान की रोशनी में अपनी हिकमत अमली को लोगों तक पहुंचाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक यूनानी सेवाएं डॉ सिकंदर हयात ने की। उन्होंने तिब्बे यूनानी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे काम को लोगों ने सामने रखा। डॉ हयात ने बताया कि केंद्र सरकार ने आयूष की अलग मंत्रालय बना दिया है। इसके साथ ही यूपी में भी आयूष मंत्रालय है। उन्होंने बताया कि हमारे घरों में कई ऐसी चीज मौजूद है जो दवा के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।
सम्मनित हुए हकीम
कार्यक्रम में इलाहाबाद के वरिष्ठ हकीम डॉ शाद उसमानी और कानपुर के वरिष्ठ यूनानी हकीम निज़ामुद्दीन को यूनानी स्कॉलर एसोसिएशन की तरफ से पहला हकीम अजमल ख़ान अवार्ड से नवाज़ा गया।
यूनानी किताब का विमोचन
वर्ल्ड यूनानी डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ मोहम्मद सरवर कादरी की तिब्ब-ए-यूनानी पर किताब नकूस तिब्ब व सेहत का विमोचन किया गया । डॉ कादरी स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद में प्रोफेसर हैं।
कौन रहे मौजूद
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आमिर जमाल, डॉ ज़ुहैर कमाल किदवई, डॉ खुर्शीद राइनी, डॉ फैज़ान खान, डॉ रियाजुद्दीन, डॉ अशफाक अहमद, डॉ अरशद शफी उसमानी, डॉ इमरान अंसारी, डॉ अयाज़ अहमद, डॉ मुबश्शिर, डॉ परवेज़, डॉ इसरार, डॉ अराफात नाहिद मौजूद थे। वहीं स्थानीय लोगों में सभासद पंकज सिंह, अबरार नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अखलाक खान, जमील खान, मुदस्सिर खान समेत कई लोग मौजूद थे।