Breaking
17 Jun 2025, Tue

मरीज को सस्ता और सही इलाज़ करना ही खिदमत-ए-खल्क: मौलाना सईदुर्रहमान आज़मी

WORLD UNANI DAY ORGANISE BY USA 1 110218

अशफाक अहमद

लखनऊ, यूपी
मरीज़ों को सस्ता और सही इलाज करना और उनसे वाजिब फीस लेना ही असल खिदमत-ए-खल्क है। आज के माहौल में जब ज़्यादातर डॉक्टर मरीज़ों से ज़्यादा फीस और दवाओं के ज़्यादा दाम ले रहे हैं, ऐसे में तिब्बे यूनानी से जुड़े लोग गरीब और ज़रूरतमंद लोगों के लिए आगे आएं। तिब्बे यूनानी के लोग सस्ता इलाज़ और सभी के लिए इलाज़ मुहैया कराएं। यही असल खिदमत और हकीम अजमल ख़ान को सच्ची खिराज-ए-अकीदत होगी। ये बातें मौलाना डॉ सईदुर्रहमान आज़मी ने एक कार्यक्रम में कही।

यूनानी स्कॉलर एसोसिएशन की तरफ से वर्ल्ड यूनानी डे पर फ्री मेगा हेल्थ कैम्प और अवार्ड कार्यक्रम आयोजित किया था। इस कार्यक्रम में नदवातुल उलेमा के प्रिंसिपल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। मौलाना आज़मी ने कहा कि हकीम अजमल ख़ान ने एक बेहतरीन हकीम के साथ जंग-ए-आज़ादी के लिए लड़ने वाले मुजाहिद थे। उन्होंने कहा कि हकीम अजमल ख़ान ने कुरान की रोशनी में अपनी हिकमत अमली को लोगों तक पहुंचाया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक यूनानी सेवाएं डॉ सिकंदर हयात ने की। उन्होंने तिब्बे यूनानी को लेकर सरकार द्वारा किए जा रहे काम को लोगों ने सामने रखा। डॉ हयात ने बताया कि केंद्र सरकार ने आयूष की अलग मंत्रालय बना दिया है। इसके साथ ही यूपी में भी आयूष मंत्रालय है। उन्होंने बताया कि हमारे घरों में कई ऐसी चीज मौजूद है जो दवा के तौर पर इस्तेमाल की जा सकती है।

WORLD UNANI DAY ORGANISE BY USA 2 110218

सम्मनित हुए हकीम
कार्यक्रम में इलाहाबाद के वरिष्ठ हकीम डॉ शाद उसमानी और कानपुर के वरिष्ठ यूनानी हकीम निज़ामुद्दीन को यूनानी स्कॉलर एसोसिएशन की तरफ से पहला हकीम अजमल ख़ान अवार्ड से नवाज़ा गया।

WORLD UNANI DAY ORGANISE BY USA 3 110218

यूनानी किताब का विमोचन
वर्ल्ड यूनानी डे के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ मोहम्मद सरवर कादरी की तिब्ब-ए-यूनानी  पर किताब नकूस तिब्ब व सेहत का विमोचन किया गया । डॉ कादरी स्टेट यूनानी मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद में प्रोफेसर हैं।

कौन रहे मौजूद
इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ आमिर जमाल, डॉ ज़ुहैर कमाल किदवई, डॉ खुर्शीद राइनी, डॉ फैज़ान खान, डॉ रियाजुद्दीन, डॉ अशफाक अहमद, डॉ अरशद शफी उसमानी, डॉ इमरान अंसारी, डॉ अयाज़ अहमद, डॉ मुबश्शिर, डॉ परवेज़, डॉ इसरार, डॉ अराफात नाहिद मौजूद थे। वहीं स्थानीय लोगों में सभासद पंकज सिंह, अबरार नगर वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अखलाक खान, जमील खान, मुदस्सिर खान समेत कई लोग मौजूद थे।