Breaking
6 Oct 2024, Sun

बीजेपी सरकार ने जनता का भरोसा पूरी तरह से तोड़ दिया: आजम खान

AZAM KHAN ON BJP GOVT IN JAUNPUR 1 280620

जौनपुर, यूपी

प्रदेश ही नहीं पूरे देश में किसान लुट रहा है। मजदूर भूखों मर रहा है, बेरोजगारी सुरसा की तरह आकार बढ़ाती जा रही है। नौकरी के नाम पर युवाओ को धोखा दिया जा रहा है। छात्र वर्ग कुंठित है। बुनकर, दस्तकार और छोटा, मझोला, बड़ा उद्यमी किसानों की तरह आत्महत्या करने को विवश हैं। बीजेपी ने जनता का भरोसा तोड़ने का काम किया है। ये बातें आज़म खान एडवोकेट ने कहीं।

ज़िले की सदर विधानसभा क्षेत्र के कोइरीडिहा में पार्टी पदाधिकारियों ने समाजवादी पार्टी का आह्वान अपील जारी किया। इस दौरान मुख्य अतिथि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद आजम खान एडवोकेट मौजूद रहे।

अज़म खान ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आने के बाद जनहित का कोई कार्य नहीं किया है। जनता अपने साथ हुए विश्वासघात को भूल नहीं सकती है। इसलिए समाजवादी पार्टी का मुख्य लक्ष्य उत्तर प्रदेश में कुशासन का पर्याय बन गई भाजपा सरकार को साल 2022 के चुनावों में सत्ता से बेदखल करना है।

आज़म खान ने कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार ने देश को आर्थिक अराजकता, मंदी, अपराध और लोकतंत्र के अवमूल्यन की दिशा में ढकेला है। साजिश और अफवाह, यही भाजपा के हथियार है। भाजपा की एकाधिकारी प्रवृत्ति की आशंका प्रबल होती दिखती है। किसानों के विरूद्ध गहरी साजिश के तहत कारपोरेट पूंजीवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया जा रहा है।

अध्यक्षता कर रहे विधानसभा अध्यक्ष गजराज यादव ने कहा कि आज हमें यह देखना होगा कि नौजवानों और किसानों के साथ अन्याय न हों, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों का हनन न हो। देश में डर और आतंक का माहौल पैदा करने वालों को सफल न होने दें।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव, महासचिव रियाज आलम, नरसिंह यादव, सिराज प्रधान, सुभाष यादव, रमेश बिंद, धर्मेंद्र सोनकर, गोरे यादव, कन्हैया लाल यादव सहित सेक्टर प्रभारी व बूथ प्रभारी मौजूद रहे।