20 अगस्त को मुंबई में धरना देंगे अबु आसिम आज़मी

मुंबई, महाराष्ट्र

श्रीकृष्ण कमीशन की रिपोर्ट को लागू करने और उसमे पाये गए दोषी के फाँसी की मांग को लेकर कल एक बार फिर आज़ाद मैदान में अबू आसिम आज़मी ज़ोर आज़माइश करेंगे। इससे पहले दो बार उनका कार्यक्रम रद्द हो चूका है पहली बार याकूब मेमन की फांसी की वजह से दूसरी बार पुलिस ने ऐन प्रोग्राम के दिन उनके कार्यक्रम की परमिशन रद्द करके प्रोग्राम को नहीं होने दिया था। पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए सुरक्षा के बंदोबस्त और सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था।

प्रोग्राम रद्द होने से समाजवादी पार्टी नेता अबु आसिम आज़मी ने कोलाबा पोलिस स्टेशन का घेराव किया जहाँ पर बढ़ती भीड़ को देखते हुए आज़मी सहित उनके सैकड़ो कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। उसी दिन पोलिस प्रशासन ने धरना देने के लिए 20 अगस्त को परमिशन दे दी थी।

कल के प्रोग्राम की तैयारी के सिलसिले में समाजवादी पार्टी के नेता जगह जगह बैठकें कर रहे हैं। धरने में शामिल होने वालों के लिए गाड़ियों का इंतज़ाम किया जा रहा है। मुम्बई के अलावा भिवंडी, मीरा रोड, वसई, कल्याण, मुम्ब्रा में भी पार्टी के पदाधिकारी संपर्क अभियान में लगे हैं। पार्टी के एक पदाधिकारी ने कहा कि हम सबसे अपील कर रहे हैं पार्टी बैनर तले न सही इंसाफ की आवाज़ उठाने के लिए अबु आसिम आज़मी का साथ दें और आज़ाद मैदान में ज़्यादा तादाद में पहुंचे।

पिछले हफ्ते तहलका मैगज़ीन के कवर पेज पर शिवसेना के सुप्रीमो दिवंगत नेता बाल ठाकरे और मुम्बई ब्लास्ट मामले में फाँसी दिए गए याकूब मेमन की तस्वीर छपने से राजनीति गर्मा गई है। शिवसेना तहलका पत्रिका के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है, ऐसे में अबु आसिम आज़मी का कल के प्रदर्शन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।