Breaking
10 Oct 2024, Thu

‘मैं पहले दिन से कह रहा हूं कि BJP ने दिल्ली में दंगे भड़काए’

AAP MP SANJAY BLAME BJP LEADER FOR DELHI RIOT 1 230720

नई दिल्ली
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेताओं पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। संजय सिंह ने कहा, ‘मैं तो पहले दिन से चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा था कि भाजपा नेताओं ने दंगे भड़काए।’ दरअसल दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने दिल्ली दंगे पर सौंपी अपनी एक रिपोर्ट में बीजेपी नेताओं को दंगे का जिम्मेदार ठहराया है। इस रिपोर्ट पर अब राजनीति गरमाने लगी है।

दिल्ली में हुए भीषण दंगों की जांच कर रही दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट गुरुवार को सामने आई। इस कमेटी की अध्यक्षता एडवोकेट एमआर शमशाद कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि दिसंबर, 2019 से लेकर फरवरी, 2020 तक बार-बार हिंसा को शह दिया गया। बीजेपी नेताओं के लगातार विवादित बयान आते रहे। साथ ही उन्होंने ने कई ऐसी बातें कहीं, जिसके ज़रिए सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों को उकसाने की कोशिश हुई।

रिपोर्ट आने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ‘मैं पार्लियामेंट में भी कह चुका हूं। बीजेपी ने दिल्ली के दंगे भड़काए। मैं पहले दिन से ही चिल्ला-चिल्ला कर कह रहा हूं। आप कपिल मिश्रा का भाषण या दूसरे बीजेपी नेताओं के बयान पर गौर कीजिए कि किस तरह उन्होंने दंगे भड़काए। ये मानवता के दुश्मन हैं, समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। भाजपा का उद्देश्य है कि पूरे देश को नकली मुद्दों पर भटकाते रहो।

दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बीजेपी नेता कपिल मिश्रा द्वारा मौजपुर में भाषण दिए जाने के बाद नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के विभिन्न इलाकों में हिंसा भड़की। इस भाषण में उन्होंने खुलेआम कहा था कि ‘जाफराबाद इलाके में प्रदर्शन कर रहे लोगों को जबरन हटाएंगे’।