नई दिल्ली
राजनीति में धर्म और जाति से ऊपर ले जाने और स्वच्छ करने के नारे लेकर मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी के चेहरे से नकाब तर गया है। पार्टी पर मुस्लिम विरोधी होने का आरोप लगातार लगता रहा है लेकिन पार्टी ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया। अब पार्टी ने सीनियर नेता की नाक बचाने के लिए पार्टी में एकमात्र मुस्लिम चेहरे को निलंबित कर दिया है।
आम आदमी में मची रार के पीछे सीनियर नेता कुमार विश्वास का नाम सामने आया था। इस रार पर ओखला से विधायक अमानतुल्ला खान ने कुमार विश्वास पर बड़ा आरोप लगाया था। अमानतुल्लाह खान ने कहा था कि कमार विश्वास BJP के एजेंट के तौर पर बयान दे रहे हैं और पार्टी को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। इसके बाद पार्टी में घमासान मच गया। पार्टी के कई नेता कुमार विश्वास के पीछे जमा हो गए और विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
दूसरी तरफ कुमार विश्वास पार्टी से नाराज़ हो गए और कहा जाने लगा कि वह बीजेपी में जा सकते हैं। इसके बाद आम आदमी में मनाने का लंबा दौर चला। अब कुमार विश्वास को मनाने के बाद विधायक अमानतुल्लाह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है। आम आदमी पार्टी में दो दिनों तक से चले घमासान के बाद कुमार विश्वास और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक साथ मीडिया से बातचीत की।
उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जानकारी दी कि विधायक अमानतुल्लाह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। और इस पूरे मसले की जांच के लिए एक कमिटी भी बनाई गई है। मनीष सिसोदिया ने ये भी ऐलान किया कि राजस्थान का अगला विधानसभा चुनाव ‘आप’ कुमार विश्वास के नेतृत्व में लड़ेगी।