Breaking
19 Mar 2025, Wed

आप को झटका, बदरे आलम समाजवादी पार्टी में हुए शामिल

लखनऊ, यूपी

यूपी में विधान सभा चुनाव लढ़ने पर कभी हां और कभी न कहने वाली आम आदमी पार्टी को तगड़ झटका लगा है। पार्टी के यूपी में मुसल्सिलम चेहरा बदरे आलम ने पार्टी का दामन छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल होने का एलान कर दिया है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के सामने बदरे आलम ने सपा की सदस्यता ग्रहण की।

बदरे आलम राजनीति के साध-साथ सिद्धार्थनगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी भी हैं। स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल कय्यूम रहमानी के बेटे बदरे आलम आम आदमी पार्टी से डुरियागंज लोक सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।

इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि साम्प्रदायिकता से सिर्फ समाजवादी पार्टी ही लड़ रही है। यही वजह है कि देश के बुद्धिजीवियों और अल्पसंख्यकों का झुकाव पार्टी की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। बदरे आलम के जुड़ने से प्रदेश विशेषकर पूर्वांचल में समाजवादी पार्टी को ताकत मिलेगी। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय, प्रदेश सचिव और प्रवक्ता दीपक मिश्र समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे।

वहीं सदस्यता ग्राहण करते समय लाल जी यादव, बेचई यादव, प्रदीप कुमार, हरी राम यादव, नियाज़ अहमद, नुंदी काका, मौलाना मोईद, अवधेश यादव, गोपाल यादव, खलक़ुल्लाह, सत्या सिंह, मोती लाल यादव, मोहम्मद जावेद, पंकज तिवारी, शकील अहमद, अबू बकर, अलाउद्दीन, कृष्ण कुमार त्रिपाठी, हनुमान जी यादव समेत कई लोग सिद्धार्थ नगर से आए हुए थे।