Breaking
4 Dec 2024, Wed

आगरा, यूपी

आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर शाम एक 8 साल की बच्ची की तड़प-तड़पकर मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक इमरजेंसी में तैनात चिकित्सकों ने इलाज करने से इनकार कर दिया। जिसके कारण इलाज के अभाव में बच्ची की मौत अस्पताल के गेट पर हो गई। घटना के बाद परिजनों ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रशासन और पुलिस से की। मामला सामने आने के बाद एसएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल ने जांच के आदेश दिए है।

जानकारी के मुताबिक 8 साल की बच्ची को कुत्ता काटने के कारण हाइड्रोफोबिया हो गया था। गंभीर हालत में बच्ची के परिजन उससे लेकर एसएन मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने इलाज करने से इनकार कर दिया। जिसके बाद बच्ची की अस्पताल के गेट पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई। इस मामले में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ जीके अनेजा का कहना है कि इमरजेंसी स्टाफ और बाल रोग विभाग से इसकी रिपोर्ट मांगी है।

बच्ची की मौत के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं। मृतक बच्ची के परिवार वालों ने बताया कि अगर समय पर उसका इलाज होता तो बच्ची की मौत नहीं होती। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद डाॅक्टरों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं।

By #AARECH