Breaking
21 Jan 2025, Tue

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की 22 साल की आयशा खान 4 अक्टूबर को एक दिन के लिए भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त बनाई गईं। इस पर आशया ने कहा कि, ‘मैं खुशकिस्मत थी जो मुझे ये अवसर मिला।

मुझे अलग-अलग ग्रुप के लोगों से मिलने का अवसर मिला। आयशा ने अपनी इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मानवाधिकार और लैंगिक समानता के लिए जमीनी स्तर पर कार्य करना चाहती हूं।

न्यूज़ ट्रैक पर छपी खबर के अनुसार, ‘हाई कमिश्नर फॉर अ डे’ प्रतियोगिता जीतकर गोरखपुर की आयशा खान एक दिन के लिए भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त बनीं थीं। गौरतलब है कि 11 अक्टूबर को मनाए जाने वाले ‘इंटरनेशनल डे ऑफ द गर्ल चाइल्ड’ के तहत इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

इस प्रतियोगिता में 18 से 23 वर्ष की लड़कियां हिस्सा ले सकती हैं। इस प्रतियोगिता को जीतकर 22 साल की आयशा खान ने 4 अक्टूबर को ब्रिटेन के उच्चायुक्त के रूप में काम किया।

आपको बता दें कि इस प्रतियोगिता में लैंगिक समानता क्यों आवश्यक है और इसके लिए आप किसको सबसे बड़ी प्रेरणा मानते हैं, इसे लेकर एक मिनट का विडियो तैयार करना होता है। इस प्रतियोगिता में 14 प्रदेशों की लड़कियों ने भाग लिया। गोरखपुर की आयशा खान इस प्रतियोगिता में अव्वल रहीं।

By #AARECH