झांसी, यूपी
यूपी सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक युवती की दम घुटने से मौत हो गई। युवती परिवार के साथ दिल्ली जा रही थी। ट्रेन में काफी भीड़ थी, जिस वहज से उसकी तबीयत खराब हुई। झांसी रेलवे स्टेशन पर उतार कर उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बांदा के रहने वाले रामप्रकाश अहिरवार परिवार समेत दिल्ली में मजदूरी करते हैं। कुछ दिनों पहले वह शादी समारोह में शामिल होने के लिए बांदा आए थे। शुक्रवार की रात वह परिवार के साथ यूपी सम्पर्क क्रान्ति एक्सप्रेस से वापस दिल्ली जा रहे थे। उनके साथ 18 साल की बेटी सीता भी थी। ट्रेन में सवार होने के बाद से ही सीता की तबीयत बिगड़ने लगी।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भीड़ की वजह से युवती की तबीयत खराब हो लगी थी। कई बार उसने पिता से ट्रेन से नीचे उतरने की बात भी कही, लेकिन भीड़ ज्यादा होने के कारण वह ऐसा नहीं कर सके। जब तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो झांसी स्टेशन पर उतरने लगे। सीता सीट के नीचे रखा सामान उठा रही थी कि अचानक बेहोश होकर वहीं गिर पड़ी। आनन-फानन में युवती को रेलवे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।