मुरादाबाद, यूपी
यूपी में सियासी जमीन तलाश रही मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि 2017 के चुनाव में अगर 15 विधायक बी मजलिस से जीत कर आ गए तो ये सभी पर भारी पड़ेंगे। ओवैसी ने सीएम अखिलेश यादव पर भी जमकर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवसी मुरादाबाद में आयोजित पार्टी की रैली में बोल रहे थे।
रैली का आयोजन एमआईएम की यूपी यूनिट ने किया था। ये रैली मुरादाबाद के जीआईसी ग्राउंड में आयोजित की गई थी। रैली के लिए प्रशासन ने सिर्फ 3 घंटे के लिए समय दिया था। रैली को सांसद ओवैसी ने करीब एक घंटे संबोधित किया।
ओवैसी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुसलमानों को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी और सपा के बीच मिलीभगत है। सीएम अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर सांसद ओवैसी ने उन पर हमला बोला और कहा कि किसी को अंकल कहते हो, किसी को बुआ कहते हो, अरे उनको छोड़ो… अब तुम्हारे सामने तुम्हारा बाप खड़ा है।
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की मुरादाबाद की सरजमीं पर तकरीर से सियासी जमीन पर हलचल मचा दी है। ओवैसी ने मुजफ्फरनगर दंगों के जख्म कुरेदकर मुसलमानों को याद दिलाया कि तब सपा कहां थी। अगर मुसलमान 2002 के गुजरात दंगे नहीं भूले तो मुजफ्फरनगर दंगे को कैसे भूल सकते हैं। यूपी की सरजमीं पर मुसलमानों के साथ इंसाफ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि मजलिस के रूप में यूपी के मुसलमानों और दलितों को विकल्प मिल गया है। मुजफ्फरनगर की मां—बेटियों की आहें सपा को कभी सत्ता में दोबारा नहीं आने देंगी।
एमआईएम के प्रदेश संयोजक शौकत अली ने कहा कि मुस्लिम लीडर दूसरे दलों में डीलर बन गए हैं। मुस्लिमों को डिस्पोजल गिलास बना दिया है। विकास के नाम पर ई रिक्शा और कब्रिस्तानों की बाउंड्री गिना रहे हैं। रैली में प्रदेश प्रवक्ता आदिल अल्वी, हामिद संजरी, शमीम तुर्क, कलीम जामई, बाबू असलम, हाजी असलम, हाजी शहाबुद्दीन समेत कई नेता मौजूद थे।